Friday, 20 November 2015

Funny Status for fb & Whatsapp in hind

मैंने आज चेहरे के एक तरफ Dove लगाया और
एक तरफ Papa ने Mere कान के नीचे लगाया,
कान के नीचेे लगायी हुई Side ज्यादा चमक रही हैं..

कभी किसी लड़की से फ़ोन नंबर मांग के देखो, देने को तो दे देंगी लेकिन,
रिएक्ट एसा करेंगी जैसे उनकी एक किडनी मांग ली हो..

हमे क्या मालुम था ईस तरह रास्ते मै छोड के जायेगी पगली,
पता होता तो साथ मे साईकल तो ले आते..

दुनिया की आधी प्रेम कहानियां तो,
लड़कियों की "Pending Friend Request" में अटकी पड़ी हैं.

जब भी अँधेरे में खड़े होकर सिगरेट पी रहे हो तो,
सब आने जाने वाले रिश्तेदार क्यों लगते हैं..

No comments:

Post a Comment