जिंदगी में सबसे ज्यादा दर्द ‘दिल’ टूटने पर नहीं,
‘यकीन’ टूटने पर होता है..
वो अनजान चला है, जन्नत को पाऩे के खातिर,
बेखबर को इत्तला कर दो कि माँ-बाप घर पर ही है..
जो इंसान प्रेम मेँ निष्फल होता है, वो जिदगी मे सफल होता है..
माँ-बाप का दिल दुखाकर आजतक दुनिया मेँ कोई सुखी नही हुआ..
काम मेँ ईश्वर का साथ मांगो लेकिन, ईश्वर काम कर दे ऐसा मत मांगो..
उपवास अन्न का ही नहीं, बुरे विचारों का भी करो,
सरल बनो, स्मार्ट नहीं, क्योंकि हमें ईश्वर ने बनाया है, सैमसंग ने नहीं..
फुर्सत नहीं है इन्सान को घर से मन्दिर तक जाने की..
ख्वाहिश रखता है श्मशान से सीधे स्वर्ग जाने की..
No comments:
Post a Comment