Saturday, 5 December 2015

टीचर - स्टूडेंट संबन्धित चुटकुले (teachers – student related jokes)

Ladka Ladki Dirty Hindi Jokes
लेडी डॉक्टर:- तुम रोज़ सुबह क्लिनिक के बाहर खड़े होकर औरतों को क्यों घूरते हो?
संता:- जी, आप ही ने बाहर लिखा है, 'औरतों को देखने का समय सुबह 9 से 11...!!!


टीचर - स्टूडेंट संबन्धित चुटकुले (teachers – student related jokes)
एक स्टूडेंट भगवान से बोला: रुपए की कीमत 68 तक पहुंचाई,
पेट्रोल की 80 तक, दूध की 50 और प्याज़ की 100 तक!
पर फिर भी आपका लाख-लाख शुक्र है भगवान, पासिंग मार्क्स आज भी 35 ही रखे...!!!

Hindi Jokes, Hindi Comedy, India Comedy, Hindi Chutkule
मोहन (अपने दोस्तो से शेखी बघारते हुए):- मैंने एक ही दिन में शेर की गर्दन तोड़ दी,
चीते के दो टुकड़े कर दिये और एक हाथी की टांग तोड़ दी।
दोस्त (हैरानी से):- फिर क्या हुआ?
मोहन: हुआ क्या? दुकानदार ने अपने खिलौनो की तोड़फोड़ के जुर्म में मुझे जेल भिजवा दिया...!!!



Latest Veg Joke in Hindi and Very Funny Status for Facebook or Whatsapp
एक स्टूडेंट ने फेसबुक पर स्टेटस अपडेट किया:- "यहां क्लास चल रही है और मैं ऑनलाइन हूं! हाहाहा..."
टीचर ने कॉमेंट किया:- "बेटा टेस्ट में जीरो मिला है, आकर देखोगे या मैं टैग करूं"...!!!


Hindi Jokes, Jokes in Hindi, Chutkule, Santa Banta Funny
संता:- इंस्पेक्टर साहब, मेरी मदद कीजिए।
कोई मुझे धमकी भरे कॉल रहा है।
पुलिसवाला:- कौन है वह?
संता:- मेरी गर्लफ्रेंड का पति...!!!


चुटकुले Hindi Jokes
हाथ मिलाने के बजाए नमस्ते का चलन ज्यादा रखें क्योंकि, जाड़े का मौसम है और हो सकता सामने वाले ने नाक साफ करने के बाद हाथ न धोए हों...!!!


Hindi sms Jokes - Love sms
चिंकी:- मैं तुमसे प्यार करती हूँ। मैं तुम्हारे बिना मर जाऊँगी, मिट जाऊँगी। जानू, मैं तुम्हारे प्यार में फ़ना हो जाऊँगी।
पप्पू:- हम्म.. देख लो, जैसा तुम्हें ठीक लगे...!!!

No comments:

Post a Comment