हिन्दी जोक्स जोक चुटकुले और शायरी, किस्सा और कहानी, ग़ज़ल और गीत
हिन्दी जोक्स जोक चुटकुले शरारती - रात को कैसी आवाजें आ रही थीं.....
लडके वाले - हमें लड़की पसंद है।
लड़की वाले - तो फिर शादी कब करनी है ?
लडके वाले - पर हमारा लड़का अभी पढ़ाई कर रहा है ।
लड़की वाले - तो हमारी लड़की क्या किताबें फाड़ देगी ?
2.
एक खूबसूरत लड़की को देख संता ने पूछा : आप कहां रहती हैं ?
लड़की : एमजी रोड।
संता : इतनी खूबसूरत होकर रोड पर रहती हैं ? मेरे घर क्यों नहीं आ जातीं।
3.
बेटा अपने चाचा से- रात को कैसी आवाजें आ रही थीं ?
चाचा - बेटा, रात को आवाजें मत सुना करो, रात को उल्लू बोलता है।
बेटा- चाचा रात में आप कहां चले जाते हैं मुझे बहुत डर लगता है।
चाचा - उल्लू को मारने, बेटा।
No comments:
Post a Comment