Saturday, 3 January 2015

Best Funny Shayari Collection in Hindi

Best Funny Shayari Collection in Hindi 

धन से बेशक गरीब रहो पर दिल से रहना धनवान;
अक्सर झोपडी पे लिखा होता है सुस्वागतम;
और महल वाले लिखते है कुत्ते से सावधान।


**********************************
 तेरे ग़म में तड़प कर मर जायेंगे;
मर गए तो तेरा नाम ले जायेंगे;
रिश्वत देकर तुझे भी बुलायेंगे;
तुम ऊपर आओगे तो साथ बैठकर कुरकुरे खायेंगे।


*************************************

ऐ दोस्त बांध ले कफन मे व्हिस्की की बोतल,
कब्र मेँ बैठकर पिया करेगे;
इन लङकियो से तो मिली बेवफाई,

अब चुड़ैलों से सेटिंग किया करेंगे!
 ************************************

No comments:

Post a Comment