Saturday, 5 April 2014

दिल लागाना ही चाहत है (hindi Shayari)

दिल लागाना ही चाहत है (hindi Shayari)
दिल लागाना ही चाहत है.
प्यार निभाना ही चाहत है .
इश्क में मर मिटाना ही चाहत है .
वादा निभाना ही चाहत है .
कसमे ना भुलाना ही चाहत है .
तनहाई में दिलको जलाना ही चाहत है .
यादो में तड़पना ही चाहत है .
दिलका मचलना ही चाहत है.
हर दर्द को सहना ही चाहत है .
खोवाबो में डूब जाना ही चाहत है.

No comments:

Post a Comment