Monday, 3 November 2014

5 Inspirational Quotes by Chanakya in hindi

1) “ईश्वर चित्र में नहीं चरित्र में बसता है अपनी आत्मा को मंदिर बनाओ.”
2) “अज्ञानी के लिए किताबें और अंधे के लिए दर्पण एक सामान उपयोगी है .”
3) “किसी भी व्यक्ति को बहुत ईमानदार (सीधा साधा ) नहीं होना चाहिए — सीधे वृक्ष और व्यक्ति पहले काटे जाते हैं.”
4) “व्यक्ति अपने आचरण से महान होता है जन्म से नहीं ”
5) “भय को नजदीक न आने दो अगर यह नजदीक आये इस पर हमला करदो यानी भय से भागो मत इसका सामना करो

No comments:

Post a Comment